लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा वे ‘जिन्ना’ के उपासक है, हम ‘सरदार पटेल’ के पुजारी हैं।उन्हें पाकिस्तान प्यारा है, हम मां भारती पर जान न्यौछावर करते हैं।बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान सपा अध्यक्ष ने जिन्ना को लेकर बयान दिया था। इसके बाद से विधानसभा चुनावों में जिन्ना की एंट्री हुई थी। वहीं चीन और पाकिस्तान को लेकर भी अखिलेश यादव बयान दे चुके हैं।अब सीएम योगी के अखिलेश यादव पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है।
बात दें कि 2017 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन यानी बीजेपी प्लस को कुल 325 सीटें मिली थीं। इनमें से भाजपा 312 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी।वहीं बीजेपी गठबंधन की अन्य दो पार्टियों में अपना दल (एस) ने 11 सीटों में नौ सीटें और ओपी राजभर की भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी ने आठ में से चार सीटें जीती थीं।वहीं सपा और कांग्रेस गठबंधन को मात्र 54 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था। कांग्रेस महज सात सीट जीतने में सफल हुई थी।इसके अलावा, समाजवादी पार्टी को केवल 47 सीटों पर जीत मिली।वहीं बसपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी।रालोद को एक सीट और अन्य के खाते में 4 सीटें गई थीं।