सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की नई योजना 'अग्निपथ' के खिलाफ यूपी के बरेली में प्रदर्शन हो रहा है। बड़ी संख्‍या में युवा सड़कों पर उतरे हैं। उन्‍होंने चौकी चौराहा पर जाम लगा दिया है। गुरुवार सुबह 11 बजे के करीब चौकी चौराहा पहुंचे युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। वे सेना में सेवा की अवधि 4 साल किए जाने के खिलाफ आंदोलित हैं। उनका कहना है कि इस योजना से न उन्‍हें फायदा होगा न देश को। चार साल की सीमित अवधि में वे अपना अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इस अवधि के बाद बिना पेंशन और सेवानिवृति के अन्‍य लाभों के वे एक बार फिर बेरोजगार हो जाएंगे। युवाओं के प्रदर्शन और सड़क पर जाम की वजह से चौकी चौराहा के पास वाहनों की लम्‍बी लाइनें लग गईं। कोतवाली सहित दो थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस युवाओं को समझाबुझाकर प्रदर्शन खत्‍म कराने की कोशिश कर रही है।