गुड़गांव निवासी भूपेंद्र का दिल अब जयपुर में धड़केगा। हवाई मार्ग के जरिए हार्ट जयपुर पहुंचाया गया है। गुड़गांव निवासी 25 वर्षीय भूपेंद्र एक सड़क हादसे में घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इसी बीच चिकित्सकों ने भूपेंद्र को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। परिजनों अंगदान की घोषणा कर दी। ऐसे में भूपेंद्र का हार्ट जयपुर एयर एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया, जहां जयपुर एयरपोर्ट से अस्पताल पर एक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भूपेंद्र का हार्ट अस्पताल में लाया गया। जयपुर एयरपोर्ट से अस्पताल तक मात्र 3 मिनट में हार्ट पहुंचा दिया गया। जिसके बाद अस्पताल के सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ. अजीत बाना के नेतृत्व में हार्ट ट्रांसप्लांट शुरू किया गया है।

राजस्थान का 10वां हार्ट ट्रांसप्लांट जयपुर में किया जा रहा है और 25 साल के गुड़गांव निवासी भूपेंद्र का दिल अब जयपुर में धड़केगा। यह हार्ट ट्रांसप्लांट जयपुर के इटरनल हार्ट केयर हॉस्पिटल में किया जा रहा है। अस्पताल में ट्रांसप्लांट की पूरी तैयारी कर ली गई है। परिजनों की रजामंदी के बाद ही भूपेंद्र का हार्ट जयपुर लाया गया। डॉक्टरों की पूरी टीम हार्ट ट्रांसप्लांट करने में जुटी हुई है।