जयपुर । प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत दूसरे दिन नगर निगम जयपुर हेरिटेज द्वारा 81 पट्टें वितरित किए गए । महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने दूसरे दिन सिविल लाइन जोन में पहुंच कर शिविर का जायजा लिया तथा अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा पट्टे बांटने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर महापौर ने 20 लोगों को पट्टे देकर लाभान्वित किया।
नगर निगम जयपुर हेरिटेज के आयुक्त विश्राम मीणा ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दूसरे दिन किशनपोल जोन द्वारा सर्वाधिक 58 पट्टे जारी कर लोगों को राहत पहुंचाई है इसी प्रकार सिविल लाइन जोन द्वारा 20 तथा आदर्श नगर जोन द्वारा तीन पट्टे जारी किए गए।  मीणा ने बताया कि 2 दिनों में अब तक नगर निगम हेरिटेज द्वारा 257 पट्टे वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि  किशनपोल जोन छोड़ कर इन्हीं वार्डो में 18 जुलाई को भी  शिविर आयोजित किए जाएंगे।