भाई दूज पर बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहनों को प्रेम स्वरूप तोहफे देते हैं। भाई बहन के इस रिश्ते पर बुरी नजर न लगे इसके लिए भाई दूज पर कुछ बातों का खास ख्याल रखना होता है।

सबसे पहले बात करते हैं पूजा की थाली की क्योंकि इस त्योहार में सबसे अहम पूजा की थाल को माना जाता है।

धर्म के जानकारों की मानें तो पूजा की थाल में ये कुच चीजें लाजिमी रखनी चाहिए। जैसे कि चावल, थाली में अशुद्ध के लिए चावल जरूर रखें। ध्यान रहे कि ये चावल टूटे हुए न हो।

तिलक के बाद मिठाई खिलाने का चलन है ताकि रिश्तों में मधुरता बनी रहे। इसलिए थाली में मिठाई जरूर रखें। कलावा के बिना हर पूजा अधूरी होती है। रक्षा सूत्र की तरह भाई की कलाई पर इसे बांधने के लिए थाली में इसका होना जरूरी होता है। नारियल को काफी शुभ माना जाता है। इसलिए इसे हर त्योहार में प्रमुखता से रखा जाता है।

पूजा की थाली में चांदी का सिक्का जरूर रखें ताकि भाई पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे और वह खुशहाल रहे। रिश्तों में खुशबू बरकरार रहे इसलिए थाल में फूल जरूर रखें।