भोपाल । मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इसे लेकर कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर है। प्रदेश में कांग्रेस हारी हुई सीटों पर सबसे पहले प्रत्याशी घोषित करेगी। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की कमजोर और हारी हुई 66 सीटों की रिपोर्ट पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौंप दी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने 66 सीटों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। दिग्गी ने कार्यकर्ताओं और लोगों से बात कर यह रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में विस्तृत जानकारी है कि कौन सीट के लिए सबसे प्रमुख दावेदार है। इस रिपोर्ट का एक हफ्ते में एनालिसिस होगा। दावेदारों के नामों पर भी एक सप्ताह में मुहर लगना शुरू हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का सर्वे टिकट में सबसे बड़ा आधार होगा। हारी हुई सीटों पर दावेदारों का एक महीने के अंदर ऐलान हो सकता है। अब हर दस दिन में समन्वय समिति की बैठक होगी। चुनावी तैयारी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर 10 दिन में क्षेत्रों का दौरा कर कमलनाथ को रिपोर्ट सौंपेंगे।