भोपाल । राज्य शासन ने रविवार आधी रात को 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इससे कई जिलों में कमिश्नर, कलेक्टर व निगम आयुक्त बदल गए हैं। इंदौर के संभागायुक्त पवन शर्मा को भोपाल भेजा गया है, जबकि भोपाल के मालसिंह भयडिया को इंदौर भेजा गया है। तबादला आदेश से पांच जिलों के कलेक्टर, चार संभागायुक्त बदल गए हैं। उज्जैन के संभागायुक्त संदीप यादव को प्रमुख राजस्व आयुक्त भोपाल, डॉ. संजय गोयल प्रमुख राजस्व आयुक्त को उज्जैन का संभागायुक्त बनाया गया है। नर्मदापुरम के श्रीमन शुक्ला को प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड बनाया गया।
हरजिंदर सिंह पन्ना के नए कलेक्टर होंगे, वहीं संजीव श्रीवास्तव को भिंड कलेक्टर, मनोज पुष्प को छिंदवाड़ा का कलेक्टर बनाया गया है। भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ बुद्धेश कुमार वैद्य को उमरिया का कलेक्टर बनाया गया है। इसी तरह तरुण राठी को गुना कलेक्टर पदस्थ किया गया है।
श्रीकांत भनोत को श्रम आयुक्त इंदौर, भोपाल ननि आयुक्त बीएस चौधरी कोलसानी को नगरीय विकास व आवास में उपसचिव बनाया गया है। पन्ना के कलेक्टर संजय मिश्रा को उपसचिव पदस्थ किया गया है। वहीं, उमरिया के कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी को माशिमं भोपाल का सचिव बनाया गया। भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस. को डेयरी फेडरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है। इसी तरह गुना कलेक्टर नोबेल को भोपाल नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले को सीएम कार्यालय में उपसचिव बनाया गया है। भोपाल ननि के अपर आयुक्त संदीप केरकेट्टा को भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ बनाया गया है।