इंदौर | दाऊदी बोहरा समाज के 53 में धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन गुरुवार को इंदौर आ रहे है। वे सुबह दस बजे मुंबई से इंदौर एयरपोर्ट पर आएंगे। एयरपोर्ट के पास सुपर कॉरिडोर के नजदीक बने डोम में समाजजनों को दीदार की व्यवस्था भी की गई है। वे डोम में समाजजनों को संबोधित भी करेंगे। समाज के लोगों को यहां तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था भी गई है। सुपर कारिडोर पर भी हजारों लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। बारिश से बचने के लिए वाॅटरप्रुफ डोम बनाए गए है।

एयरपोर्ट से डा.सैयदना बेटमा जाएंगे। वहां बनी नवनिर्मित मस्जिद का इफ्तेदा का लोकार्पण वे करेंगे। समाज के प्रवक्ता फिरोज आरिफ बेटमा वाला ने बताया कि मस्जिद में सुबह साढ़े 11 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। मस्जिद के लोकार्पण के बाद वे समाजजनों को संबोधित करेंगे। यह पहला मौका है जब डाॅ.सयैदना बेटमा आ रहे है। बेटमा के बाद वे कुक्षी जाएंगे। वहां उनका प्रवचन होगा। इसके अलावा वे समाजजनों के घरों में भी जाएंगे। शनिवार को इंदौर लौटेेंगे और फिर मुंबई के लिए रवाना होंगे।