नोएडा । सीमा हैदर अब सीमा मीणा बन गई, उसने राष्ट्रप‎ति को भेजी दया या‎चिका में कुछ इस तरह से‎ ‎जिक्र करते हुए अपने प‎ति के घर में रहने की इजाजत मांगी है। जानकारी के अनुसार जासूसी के संदेह में घिरी सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दया याचिका भेजी है। यूपी एटीएस की फिर से शुरू हुई पूछताछ और जांच के बाद अपनी इस दया याचिका में सीमा ने कहा कि वह किसी भी एजेंसी से जांच को तैयार है। उसने कहा है कि यूपी एटीएस अभी उसके केस की जांच कर रही है, लेकिन वह सीबीआई, एनआईए और रॉ जैसी एजेंसियों से भी अपनी जांच करवाने को तैयार है। याचिका में सीमा की तरफ से यहां तक कहा गया है कि वह पॉलिग्राफ, ब्रेन मैपिंग, लाई डिटेक्टर और अपने बच्चों के डीएनए टेस्ट तक के लिए तैयार है। याचिका में सीमा हैदर ने खुद को सीमा मीणा बताते अपने पति सचिन मीणा के पैतृक घर में रहने की इजाजत मांगी है। उसने बताया है कि उसका पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर चार साल पहले उसे तलाक दे चुका है। सचिन मीणा से उसने पूरे हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। याचिका में सीमा की तरफ से दावा किया गया है कि वह गुलाम हैदर की दूसरी पत्नी थी और तलाक के बाद गुलाम हैदर तीसरी पत्नी के साथ रह रहा है। साथ ही, उसने पहली पत्नी के बच्चों को भी अपने साथ रखा हुआ है, जबकि तलाक के समय गुलाम हैदर ने उसके बच्चों को साथ रखने और गुजारा देने से भी मना कर दिया था।
याचिका में सीमा की ओर से कहा गया है कि जब अदनान सामी को भारतीय नागरिकता मिल सकती है और आलिया भट्ट और अक्षय कुमार यहां के नागरिक न होते हुए भी भारत में रह सकते हैं, तो वह शादी करके अपने पति के घर में क्यों नहीं रह सकती है। उसने कहा कि पाकिस्तान लौटने पर उसकी और उसके बच्चों की जान को खतरा है। वह भारत सचिन के प्यार के खातिर आई है। उनके प्यार को लैला-मजनू, हीर-रांझा, शीरी-फैयाद और सोनी-महिवाल की तरह भविष्य में याद किया जाएगा। उसकी ओर से कहा गया है कि वह सिर्फ प्यार की खातिर ही भारत आई है। इस‎लिए वह लौटकर वापस नहीं जाएगी। पति के साथ ही उसे यहां अपने ससुर और सास से जो प्यार, खुशी और शांति मिली है, वो उसे पहले कभी नहीं मिली है। याचिका में सीमा ने बताया है कि जो उसके पास से टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ है, वो पाकिस्तान का नहीं, बल्कि सचिन का दिया हुआ है। दया याचिका में सीमा ने कहा है कि अभी उसकी जांच चल ही रही है, वह पूरी तरह से निर्दोष है।